Question :

भारत का कौन सा राज्य, पुरुष  हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा?


A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) दिल्ली

Answer : A

Description :


पुरुषों के FIH हॉकी विश्व कप का 15 वां संस्करण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा ओडिशा में आयोजित किया जायेगा। यह टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी, 2023 तक भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला में निर्माणाधीन 20,000 सीट वाले बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से भारतीय शहर यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज के में शामिल हुए हैं?


A) वाराणसी, लखनऊ और कोच्चि
B) सूरत, मैसूर और कांचीपुरम
C) वारंगल, त्रिशूर और नीलांबुर
D) जयपुर, अहमदाबाद और पुणे

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय नौसेना द्वारा 19 सितंबर, 2022 को किस नौसेना जहाज को सेवामुक्त किया गया, जिसने 32 साल तक अपनी सेवाएं दी थी?


A) आईएनएस अजय (P34)
B) आईएनएस खुकरी
C) आईएनएस खिर्च
D) आईएनएस खंजर

View Answer

Related Questions - 3


संयुक्त राज्य अमेरिका में 'देश-भक्त दिवस' (Patriot Day) निम्न में से किस घटना की याद में मनाया जाता है?


A) यूएस फ्लाइट 93 का अपहरण
B) हरिकेन सैंडी
C) 9/11 आतंकी हमला
D) 1993 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बॉम्बिंग

View Answer

Related Questions - 4


किस संस्था ने कोविड-19 सम्बंधित भारत का पहला नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) विकसित किया है जिसे DCGI की मंजूरी मिली है?


A) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
B) भारत बायोटेक
C) जीनोमिक्स
D) भारत फार्मा

View Answer

Related Questions - 5


क्रिकेट महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?


A) भारत
B) श्रीलंका
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) बांग्लादेश

View Answer