A और B दो स्टेशन 500 किमी की दूरी पर हैं। एक गाड़ी A से चलती है और 20 किमी/घण्टा की चाल से B की ओर बढ़ती है। एक अन्य गाड़ी उसी समय से B चलती है और 30 किमी/घण्टा की चाल से A की ओर बढ़ती है। दोनों गाड़ियों के क्रास करने के स्थल की A से दूरी (किमी में) है -
A) 100 किमी
B) 200 किमी
C) 300 किमी
D) 250 किमी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक रेलगाड़ी 125 मीटर लम्बी है, यदि रेलवे लाइन के किनारे लगे किसी पेड़ को यह रेलगाड़ी 30 सेकण्ड में पार कर जाती है तो रेलगाड़ी की चाल है-
A) 14 किमी./घण्टा
B) 15 किमी./घण्टा
C) 16 किमी./घण्टा
D) 12 किमी./घण्टा
Related Questions - 2
दो रेलगाड़ीयाँ एक ही दिशा में 56 किमी./घण्टा एवं 29 किमी./घण्टा की चाल से चलती हैं। तेज चलने वाली रेलगाड़ी धीमी चलने वाली रेलगाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को 16 सेकण्ड में पार कर जाती है। तेज चलने वाली रेलगाड़ी की लम्बाई क्या होगी ?
A) 100 मीटर
B) 102 मीटर
C) 120 मीटर
D) 125 मीटर
Related Questions - 3
800 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 78 किमी./घण्टा की चाल से चल रही है, यदि वह किसी सुरंग को 1 मिनट में पार कर जाती है, तो सुरंग की लम्बाई (मीटर में) है -
A) 77200 मीटर
B) 500 मीटर
C) 1300 मीटर
D) 13 मीटर
Related Questions - 4
दो ट्रेनें चण्डीगढ़ के लिये दिल्ली से शाम 6 बजे और शाम 6.30 बजे चलती हैं और उनकी चाल क्रमश: 60 किमी/घण्टा और 75 किमी/घण्टा है। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूरी पर वे दोनों ट्रेनें मिलेंगी ?
A) 67.5 किमी/घण्टा
B) 150 किमी/घण्टा
C) 75 किमी/घण्टा
D) 60 किमी/घण्टा
Related Questions - 5
एक रेलगाड़ी और एक प्लेटफार्म की लम्बाई परस्पर बराबर है। यदि 90 किमी./घण्टा की रफ्तार से रेलगाड़ी 1 मिनट में पूरा प्लेटफार्म पार कर लेती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) बताइए।
A) 500 मीटर
B) 600 मीटर
C) 750 मीटर
D) 900 मीटर