Question :

किसी वस्तु को 350 रु० में बेचने से हुआ लाभ उस वस्तु को 200 रु० में बेचने पर हुई हानि का दुगुना है. इस वस्तु का क्रय-मूल्य क्या है ?


A) 205 रु०
B) 210 रु०
C) 230 रु०
D) 250 रु०

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक व्यापारी ने 60 लाख रुपए में एक जमीन खरीदा उसने लागत का 30% उसके विकास पर खर्च किया और उसके 50 प्लाट बनाए. अब अगर वह कुल निवेश पर 35% लाभ अर्जित करना चाहता हो, तो उसे एक प्लाट का कितना कीमत लेना चाहिए ?


A) 2,10,600 रु०
B) 2,73,000 रु०
C) 1,62,000 रु०
D) 1,80,000 रु०

View Answer

Related Questions - 2


यदि 16 वस्तु को 20 वस्तु के क्रय मूल्य पर बेचा जाए तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?


A) 20%
B) 23%
C) 25%
D) 22%

View Answer

Related Questions - 3


दो साइकिलों में से प्रत्येक का विक्रय-मूल्य समान है जबकि दोनों के क्रय-मूल्य का योग 3,010 रु. है. इनमे से एक को 5% लाभ पर तथा दूसरे को 10% लाभ पर बेचा जाता है, तो 10% लाभ पर बेचे जाने वाले साइकिल का क्रय-मूल्य क्या है ?


A) 1,400 रु.
B) 1,340 रु.
C) 1,540 रु.
D) 1,620 रु.

View Answer

Related Questions - 4


अशोक ने दो रेडियो 3,200 रु. में खरीदा. उसने एक रेडियो को 25% लाभ पर तथा दूसरे को 25% की हानि पर बेच दिया. यदि दोनों के विक्रय-मूल्य समान हों, तो प्रत्येक का विक्रय-मूल्य क्या होगा ?


A) 1,600 रु.
B) 1,560 रु.
C) 1,640 रु.
D) 1,500 रु.

View Answer

Related Questions - 5


एक स्कूटर तथा एक टी० वी० सेट का विक्रय-मूल्य समान है और इन दोनों के क्रय-मूल्य का योग 40,000 रु. है. यदि स्कूटर को 10% लाभ पर तथा टी० वी० सेट को 10% हानि पर बेचा जाए तो स्कूटर तथा टी० वी० सेट के क्रय-मूल्य का अंतर क्या होगा ?


A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer