किसी वस्तु को ₹69 की अपेक्षा ₹78 में बेचने से लाभ प्रतिशत दोगुना है तो इस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
A) ₹61
B) ₹65
C) ₹55
D) ₹60
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक प्रकाशक एक खुदरा विक्रेता को 5 रूपए प्रति पुस्तक की दर से अपनी पुस्तकें है, परन्तु 24 पुस्तकें के स्थान पर 25 पुस्तकें दे देता है. यदि खुदरा विक्रेता उन पुस्तकों को 6 रूपए प्रति पुस्तक की दर से बेंचे, तो उसे कितना प्रतिशत का लाभ होगा ?
A) 221⁄2%
B) 20%
C) 25%
D) 121⁄2%
Related Questions - 2
यदि 2 कुर्सी तथा 1 मेज का लागत मूल्य 200 रु. है तथा 2 मेजों और 1 कुर्सी का लागत मूल्य 220 रु. है, तो एक मेज का लागत मूल्य क्या है ?
A) 60 रु.
B) 70 रु.
C) 100 रु.
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक व्यापारी ने एक सोफा सेट तथा एक डाइनिंग टेबुल 52,000 रुo में खरीदा. उसने डाइनिंग टेबुल को 22% लाभ पर तथा सोफा सेट को 27% लाभ पर बेचा. इस प्रकार उसका लाभ 251⁄13% रहा. सोफा सेट का लागत मूल्य बताइए ?
A) 16,000 रु०
B) 32,000 रु०
C) 3,200 रु०
D) 24,000 रु०
Related Questions - 4
एक स्कूटर तथा एक टी० वी० सेट का विक्रय-मूल्य समान है और इन दोनों के क्रय-मूल्य का योग 40,000 रु. है. यदि स्कूटर को 10% लाभ पर तथा टी० वी० सेट को 10% हानि पर बेचा जाए तो स्कूटर तथा टी० वी० सेट के क्रय-मूल्य का अंतर क्या होगा ?
A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.
Related Questions - 5
शंकर ने एक टी० वी० सेट अंकित मूल्य के 20% छूट पर खरीदा. यदि उसने 25% छूट पर खरीदा होता तो उसने 500 रु० अधिक बचाया होता. उसने किस मूल्य पर टी० पी० सेट खरीदा था ?
A) 4,500 रु०
B) 5,000 रु०
C) 6,575 रु०
D) 8,000 रु०