एक बनिया 13.50 रु. प्रति किग्रा. की दर से 80 किग्रा. चावल तथा 16 रु. प्रति किग्रा. की दर से 120 किग्रा. चावल खरीद कर दोनों को मिला देता है. मिश्रण को वह किस दर से बेचे की उसे 20% का लाभ हो ?
A) 18 रु. प्रति किग्रा.
B) 20 रु. प्रति किग्रा.
C) 15 रु. प्रति किग्रा.
D) 22 रु. प्रति किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक दूकानदार ने 2 रु. में 6 की दर से कलम खरीदकर 4 रु. में 9 की दर से बेच दिया. उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Related Questions - 2
एक बेईमान बनिया सामान खरीदते समय 15% और समान बेचते समय भी उतना ही प्रतिशत ठगता है. बेईमानी से वह कितना प्रतिशत लाभ कमाता है ?
A) 36.25%
B) 25%
C) 38%
D) 32.25%
Related Questions - 3
एक बेईमान व्यापारी त्रुटिपूर्ण तराजू का प्रयोग करके सामान खरीदते समय 10% तथा बेचते समय 15% का धोखा करता है. बेईमानी से वह कितना प्रतिशत लाभ कमाता है ?
A) 25%
B) 26.5%
C) 30%
D) 30.5%
Related Questions - 4
एक फल विक्रेता को 250 संतरे बेचने पर 50 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है. उसका हानि प्रतिशत क्या है ?
A) 121⁄2%
B) 162⁄3%
C) 331⁄3%
D) 20%
Related Questions - 5
कबीर ने एक वस्तु उसके अंकित मूल्य के 25% बट्टे पर खरीदा जिसे 660 रु० में बेचने से उसे 10% का लाभ हुआ. उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या था ?
A) 750 रु०
B) 800 रु०
C) 820 रु०
D) 850 रु०