Question :

सौर दिवस तथा नक्षत्र दिवस के विषय में कौन-सा कथन सही है ?


A) दोनों की अवधि समान होती है।
B) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से अधिक होती है।
C) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से कम होती है।
D) दोनों के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं है।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

View Answer

Related Questions - 3


‘फॉरेस्ट रिसर्च सेन्टर’ का मुख्यालय कहां है?


A) कोलकाता
B) शिमला
C) हैदराबाद
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 4


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer

Related Questions - 5


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer