दो बराबर लम्बाई की रेलगाड़ियाँ समानान्तर पटरी पर एक ही दिशा में क्रमश: 46 किमीo/घण्टा और 36 किमीo/घण्टा की गति से चल रही हैं. तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को 36 सेo में पार कर लेती है. दोनों ट्रेनों की लम्बाई है:
A) 50 मीo
B) 80 मीo
C) 72 मीo
D) 82 मीo
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक साइकिल चालक एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी 1 घंटा 20 मिनट में तय करता है. यदि वह 18 किमी० प्रति घंटा की गति से साइकिल चलाता है तो उन दोनों स्थानों के बीच की दूरी कितनी होगी ?
A) 20 किमी०
B) 24 किमी०
C) 27 किमी०
D) 30 किमी०
Related Questions - 2
एक व्यक्ति कार द्वारा अपनी यात्रा का कुछ भाग 60 किमीo/घण्टा की गति से तथा शेष भाग 48 किमीo/घण्टा की गति से तय किया. यदि कुल दूरी के लिए उसकी औसत गति 52 किमीo/घण्टा हो, तो 48 किमीo/घण्टा की गति से वह कितनी दूरी तय किया ?
A) 72 किमीo
B) 96 किमीo
C) 106 किमीo
D) 120 किमीo
Related Questions - 3
एक स्कूटर सवार पहले 50 किमीo/घण्टा की गति से 100 किमीo जाता है. अगली बार 40 किमीo/घण्टा की गति से 120 किमीo जाता है. उसकी औसत गति क्या है ?
A) 44.55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 44 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
250 मी० लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी०/घंटा की गति से चलने पर दूसरी रेलगाड़ी को 45 से० में पार करती है. दूसरी रेलगाड़ी की लम्बाई है ?
A) 425 मी०
B) 475 मी०
C) 365 मी०
D) 414 मी०
Related Questions - 5
एक खरगोश एक कुत्ते से 70 छलांगे आगे था. जितने समय में कुत्ता 4 छलांगें लगाता है, उतने समय में खरगोश 5 छलांगे लगाता है. किन्तु खरगोश की एक छलांग 2 मीo लम्बी है और कुत्ते की एक छलांग 3 मीo लम्बी है. कितने छलांगों में कुत्ता, खरगोश को पकड़ लेगा ?
A) 200
B) 300
C) 250
D) 280