Question :

एक व्यक्ति ने कुछ धन 6% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के लिए तथा शेष धन 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए बैंक में जमा किया. पहले धन का एक तिहाई तथा दूसरे धन का एक चौथाई भाग बराबर है. यदि उसे कुल ब्याज 1300 रु◦ प्राप्त हुआ हो, तो 6% पर उसने कितना धन जमा किया ?


A) 3,000 रु◦
B) 2,000 रु◦
C) 2,500 रु◦
D) 5,000 रु◦

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक व्यक्ति ने दो बराबर धनों में से प्रत्येक को क्रमश: 5% तथा 3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार दिया. पहले धन पर एक निश्चित समय के बाद तथा दूसरे धन पर 3 वर्ष अधिक समय के बाद बराबर-बराबर धन 980 रु◦ पाया. प्रत्येक धन क्या था ?


A) 800 रु◦
B) 700 रु◦
C) 1,000 रु◦
D) 1,500 रु◦

View Answer

Related Questions - 2


45,000 रु◦ में से कुछ धन 4% वार्षिक दर पर तथा शेष धन 6% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि दोनों प्रकार के धनों पर बराबर-बराबर ब्याज प्राप्त हुआ हो, तो कुल धन पर ब्याज की दर प्रतिशत क्या होगी ?


A) 545
B) 525
C) 414
D) 445

View Answer

Related Questions - 3


किसी धनराशि का साधारण ब्याज 8 वर्ष में 1,200 रु◦ है, तो कुल साधारण ब्याज क्या होगा जबकि 4 वर्ष बाद मूलधन आधा हो जाए ?


A) 600 रु◦
B) 900 रु◦
C) 1,000 रु◦
D) 1,200 रु◦

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक ब्याज की दर से 1,000 रु. का ऋण लिया. एक वर्ष के अंत में उसने 500 रु. वापिस कर दिया. 2 वर्ष के अंत में उसे कितना रूपए और देना होगा ?


A) 600 रु.
B) 560 रु.
C) 540 रु.
D) 650 रु.

View Answer

Related Questions - 5


कोई धन साधारण ब्याज पर 25 वर्षों में तिगुना हो जाता है. ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?


A) 8%
B) 10%
C) 9%
D) 5%

View Answer