साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में 6000 रु. की धनराशि 7,200 रु. हो जाती है. यदि ब्याज दर 2% बढ़ा दी जाती है तो मिश्रधन कितना होगा ?
A) 7,680 रु.
B) 7,480 रु.
C) 7,240 रु.
D) 7,236 रु.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कोई धन साधारण ब्याज पर 25 वर्षों में तिगुना हो जाता है. ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
A) 8%
B) 10%
C) 9%
D) 5%
Related Questions - 2
3,300 रु◦ को दो भागों में उधार दिया गया. पहले भाग को 4% वार्षिक दर पर 3 वर्ष के लिए तथा दूसरे भाग को 5% वार्षिक दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दिया गया. दोनों भाग का साधारण ब्याज समान है. पहला भाग क्या है ?
A) 1,500 रु◦
B) 2,000 रु◦
C) 1,200 रु◦
D) 1,400 रु◦
Related Questions - 3
किसी धन का साधारण ब्याज उस धन का 1⁄16 भाग है तथा वर्ष की संख्या वार्षिक ब्याज की दर की संख्या के बराबर है. वार्षिक ब्याज की दर क्या है ?
A) 5%
B) 31⁄2%
C) 41⁄2%
D) 21⁄2%
Related Questions - 4
कितने प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक निश्चित समय में कोई धन अपने चौगुना हो जायेगा. जबकि उतने ही समय में 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 गुना हो जाता है ?
A) 7%
B) 8%
C) 10%
D) 33⁄5%
Related Questions - 5
किसी धन का मिश्रधन उस धन का 7⁄3 भाग है, तो उसी दर से उतने ही समय में कितना धन लगाया जाए कि कुल मिश्रधन 1106 रु◦ हो जाए?
A) 575 रु◦
B) 474 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦