3,900 रु◦ को दो भागों में इस प्रकार उधार दिया गया कि पहले भाग का 12% वार्षिक दर से 5 वर्ष का ब्याज, दूसरे भाग के 10% वार्षिक दर से 6 वर्ष के बराबर है. 12% पर कितना रुपया उधार दिया गया ?
A) 1,950 रु◦
B) 1,940 रु◦
C) 1,800 रु◦
D) 1,500 रु◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
50,000 रु◦ को तीन भागों में इस प्रकार विभक्त किया गया है कि इन भागों में से प्रत्येक को 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर क्रमश: 2 वर्ष, 3 वर्ष तथा 4 वर्ष के लिए उधार दिया जाए तो समान ब्याज मिले. इन भागों का अनुपात है-
A) 4 : 3 : 6
B) 6 : 3 : 4
C) 4 : 5 : 6
D) 6 : 4 : 3
Related Questions - 2
कितने प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक निश्चित समय में कोई धन अपने चौगुना हो जायेगा. जबकि उतने ही समय में 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 गुना हो जाता है ?
A) 7%
B) 8%
C) 10%
D) 33⁄5%
Related Questions - 3
5 वर्ष बाद देय 4,480 रु◦, 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से वार्षिक किस्तों में चुकता किया जाना है. वार्षिक किस्त कितने रुपये की होगी ?
A) 500 रु◦
B) 700 रु◦
C) 800 रु◦
D) 1,000 रु◦
Related Questions - 4
बलवीर 10% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से कर्ज लिया. 4 वर्ष बाद वह सूद के साथ लौटा दिया. यदि वह कुल 7,000 रु. लौटाया, तो मूल्य धन कितना था ?
A) 5,000 रु.
B) 4,500 रु.
C) 6,000 रु.
D) 6,500 रु.
Related Questions - 5
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक ब्याज की दर से 1,000 रु. का ऋण लिया. एक वर्ष के अंत में उसने 500 रु. वापिस कर दिया. 2 वर्ष के अंत में उसे कितना रूपए और देना होगा ?
A) 600 रु.
B) 560 रु.
C) 540 रु.
D) 650 रु.