Question :

दो बैंकों A तथा B की ब्याज की दरों का अनुपात 4 : 3 है, एक व्यक्ति अपनी बचत इन बैंको में इस प्रकार जमा करता है कि प्रत्येक छमाही उसे दोनों बैंकों से बराबर ब्याज मिले. अपनी बचत को वह किस अनुपात में इन बैंकों में जमा करता है ?


A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कितने प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक निश्चित समय में कोई धन अपने चौगुना हो जायेगा. जबकि उतने ही समय में 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 गुना हो जाता है ?


A) 7%
B) 8%
C) 10%
D) 335%

View Answer

Related Questions - 2


कितने समय में 6% वार्षिक दर से 900 रु. का साधारण ब्याज उतना ही हो जायेगा जितना की 540 रु. का 8 वर्ष में 5% वार्षिक दर से साधारण ब्याज हो जाता है ?


A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 312 वर्ष
D) 412 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


एक धनराशि 18 वर्षो में स्वयं की 314 गुनी हो जाती है. यह धनराशि स्वयं की 434 गुनी कितने वर्षो में होगी जबकि ब्याज की दर साधारण है ?


A) 25 वर्ष
B) 26 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) 30 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


संयज ने मनोज को 10,000 रु., 10% वार्षिक दर पर उधार दिया. 2 वर्ष के बाद मनोज ने 11,200 रु. तथा एक घडी देकर कर्ज चूका दिया. घडी का मूल्य क्या है ?


A) 500 रु.
B) 700 रु.
C) 400 रु.
D) 800 रु.

View Answer

Related Questions - 5


2160 रु◦ को दो भागों में उधार दिया गया. पहले भाग को 6% वार्षिक दर पर 5 वर्ष के लिए तथा दूसरे  भाग को 10% वार्षिक दर पर 4 वर्ष के लिए उधार दिया गया. यदि दोनों भागों के साधारण ब्याज में 3 : 5 का अनुपात हो, तो पहला भाग क्या था ?


A) 480 रु◦
B) 820 रु◦
C) 560 रु◦
D) 960 रु◦

View Answer