दो बैंकों A तथा B की ब्याज की दरों का अनुपात 4 : 3 है, एक व्यक्ति अपनी बचत इन बैंको में इस प्रकार जमा करता है कि प्रत्येक छमाही उसे दोनों बैंकों से बराबर ब्याज मिले. अपनी बचत को वह किस अनुपात में इन बैंकों में जमा करता है ?
A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कितने प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक निश्चित समय में कोई धन अपने चौगुना हो जायेगा. जबकि उतने ही समय में 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 गुना हो जाता है ?
A) 7%
B) 8%
C) 10%
D) 33⁄5%
Related Questions - 2
कितने समय में 6% वार्षिक दर से 900 रु. का साधारण ब्याज उतना ही हो जायेगा जितना की 540 रु. का 8 वर्ष में 5% वार्षिक दर से साधारण ब्याज हो जाता है ?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 31⁄2 वर्ष
D) 41⁄2 वर्ष
Related Questions - 3
एक धनराशि 18 वर्षो में स्वयं की 31⁄4 गुनी हो जाती है. यह धनराशि स्वयं की 43⁄4 गुनी कितने वर्षो में होगी जबकि ब्याज की दर साधारण है ?
A) 25 वर्ष
B) 26 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) 30 वर्ष
Related Questions - 4
संयज ने मनोज को 10,000 रु., 10% वार्षिक दर पर उधार दिया. 2 वर्ष के बाद मनोज ने 11,200 रु. तथा एक घडी देकर कर्ज चूका दिया. घडी का मूल्य क्या है ?
A) 500 रु.
B) 700 रु.
C) 400 रु.
D) 800 रु.
Related Questions - 5
2160 रु◦ को दो भागों में उधार दिया गया. पहले भाग को 6% वार्षिक दर पर 5 वर्ष के लिए तथा दूसरे भाग को 10% वार्षिक दर पर 4 वर्ष के लिए उधार दिया गया. यदि दोनों भागों के साधारण ब्याज में 3 : 5 का अनुपात हो, तो पहला भाग क्या था ?
A) 480 रु◦
B) 820 रु◦
C) 560 रु◦
D) 960 रु◦