Question :

इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


वह कौन-सा अकेला पाल राजा था, जिसने कुछ समय के लिए कन्नौज पर आधिपत्य कर उसे नियंत्रण मे लिया ?  


A) महिपाल
B) देवपाल
C) गोपाल
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 3


फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?


A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा एक शिलालेख लौह स्तंभ पर पाया गया ? 


A) इलाहाबाद प्रशस्ति
B) मेहरौली प्रशस्ति
C) ईरान प्रशस्ति
D) जूनागढ़ प्रशस्ति

View Answer

Related Questions - 5


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer