Question :

इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किस वैदिक संहिता में भारतीय संगीत है ?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


वह कौन-सा मौर्य शासक था जो भद्रबाहु के साथ दक्षिण भारत गया ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चंद्रगुप्त
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 4


भारत मे कौन- सा प्रदेश यूरोपियन को उत्तम कोटि का नमक और अफीम उपलब्ध कराता था ?


A) कोरमंडल
B) गुजरात
C) बिहार
D) मालाबार

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer