Question :

नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


आलवार कौन थे ?


A) शैव संत
B) वैष्णव संत
C) शैव और वैष्णव दोनों संत
D) ब्राह्मा का उपासक

View Answer

Related Questions - 2


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा सही मिलान में है?

 


A) आत्मीय सभा - राधाकांत डे
B) धर्मसभा - देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) तत्वबोधनी सभा - राममोहन राय
D) प्रार्थना समाज - आत्माराम पांडूरंग

View Answer

Related Questions - 4


रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः

 

" तेनालीराम "  विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे। 


A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा सबसे पुराना जैन ग्रंथ कहा जाता है ?


A) बारह अंग
B) बारह उपांग
C) चौदह पूर्व
D) चौदह उपपर्व

View Answer