नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?
A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?
i यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।
ii यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।
iii इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।
iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।
उत्तर चुनिए :
A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 4
पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?
A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह
Related Questions - 5
भारत मे कौन- सा प्रदेश यूरोपियन को उत्तम कोटि का नमक और अफीम उपलब्ध कराता था ?
A) कोरमंडल
B) गुजरात
C) बिहार
D) मालाबार