Question :

नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सेन राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) विजय सेन
B) लक्ष्मण सेन
C) सामान्त सेन
D) विनय सेन

View Answer

Related Questions - 2


महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?


A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली

View Answer

Related Questions - 3


भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?


A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा

View Answer

Related Questions - 4


वास्को-डि-गामा ने भारत के किस पहले बन्दरगाह का दौरा किया ?


A) कोचीन
B) कालीकट
C) गोआ
D) सूरत

View Answer

Related Questions - 5


गुप्त साम्राज्य का अंतिम राजा कौन था ?


A) वैन्यगुप्त
B) विष्णुगुप्त
C) कुमारगुप्त-III (भानुगुप्त)
D) ब्रह्मगुप्त

View Answer