नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?
A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक
Related Questions - 2
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 3
शिवाजी के बाद इनमें से कौन गुरिल्ला युद्धविद्या में एक बड़ा पथ प्रदर्शक माना जाता है ?
A) ताराबाई
B) बालाजी विश्वनाथ
C) राजाराम
D) बाजीराव-I
Related Questions - 4
प्रिन्स दारा शिकोह किस सूफी धारा का अनुयायी था ?
A) नक्शबंदी
B) कादरी
C) शत्तारी
D) सुहरावर्दी
Related Questions - 5
इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?
i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं।
ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।
iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं
iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए :
A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी