Question :

नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


1857 की क्रांति कहाँ हुई ?


A) नौशहर
B) दिल्ली
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?


A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 3


किस राष्ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्घ कैलाश मंदिर बनवाया ?


A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) खोटिट्ग

View Answer

Related Questions - 4


गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?


A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer