नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी
A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II
Related Questions - 2
तोल्काप्पियम है -
A) तमिल महाकाव्य
B) बलिदान की किताब
C) पांड्यों की प्रंशसा/स्तुति
D) तमिल व्याकरण की किताब
Related Questions - 3
अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से पर्शियन में अनुवाद किया। इस पर्शियन अनुवाद को क्या कहा गया ?
A) सकीनत-उल औलिया
B) रज्म नामा
C) इकबाल नामा
D) अकबर नामा
Related Questions - 4
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 5
किसने एलोरा में दस अवतार और रावण का मंदिर बनाया ?
A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) इन्द्र I