निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) सामाजिक जीवन में
(य) क्रोध की जरुरत बराबर पड़ती है
(र) मनुष्य दुसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से
(ल) यदि क्रोध न हो तो
(व) कष्टों की चिर निवृति का
(6) उपाय ही न कर सके।
A) य ल र व
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उसने एक मुकदमा किया। अंग्रेजी में अनुवाद होगा
A) He made a cases in the court.
B) He filed a suit.
C) He filed a cases against him.
D) He filed a suit with him.
Related Questions - 3
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गृह-ग्रह
A) निवास-कक्षा
B) नक्षत्र-मगरमच्छ
C) घर-नक्षत्र
D) घड़ियाल-तारागण
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जब तक प्रेमचन्द जी
(य) मुझे मुश्किल से घण्टे-आधे घण्टे का समय मिलता
(र) मेरे घर रहे
(ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था
(व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर
(6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते।
A) य व ल र
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल