Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) सामाजिक जीवन में

(य) क्रोध की जरुरत बराबर पड़ती है

(र) मनुष्य दुसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से

(ल) यदि क्रोध न हो तो

(व) कष्टों की चिर निवृति का

(6) उपाय ही न कर सके।


A) य ल र व
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है ?


A) अव्ययीभाव समास
B) कर्मकारक समास
C) द्वन्द् समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 2


‘इक’ प्रत्यय लगाने पर “सप्ताह” का रुप क्या होगा ?


A) सप्ताहिक
B) साप्ताहिक
C) साप्तहिक
D) सप्तहिक

View Answer

Related Questions - 3


Agenda is sent herewith ________ के लिए हिन्दी में होगा


A) कार्यसूची साथ भेजी जा रही है
B) तद्नुसार सूचित करे
C) सूची नीचे रखी है
D) कार्यसूची संलग्न कीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) शार्दूल
B) अहि
C) हिरन
D) कुरंग

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा,

कलित-कानन केलि-निकुंज को।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) छेकानुप्रास
B) वृत्त्यनुप्रास
C) लाटानुप्रास
D) यमक

View Answer