ताजेश तथा योगेश एक व्यापार से 3:5 के अनुपात में लाभ पाते है. यदि योगेश 80,000 रु० की पूँजी 12 महीने तक लगाए रखा तो ताजेश 48,000 रु० की पूँजी कितने समय तक लगाया ?
A) 12 महिना
B) 8 महिना
C) 9 महिना
D) तय नहीं कर सकते
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
चार ग्वाले मिलकर एक चारागाह किराए पर लेते है. A अपनी 24 गायें 3 महीने चराता है, B अपनी 10 गायें 5 महीने चराता है. C अपनी 35 गायें 4 महीने चराता है तथा D अपनी 21 गायें 3 महीने चराता है. यदि कुल किराये में से A का भाग 1,440 रु. हो, तो चारागाह का कुल किराया कितना है ?
A) 6,000 रु.
B) 6,400 रु.
C) 6,500 रु.
D) 5,760 रु.
Related Questions - 2
एक व्यापार में A ने कुल पूँजी का 1⁄6 भाग, 1⁄6 समय के लिए B ने 1⁄3 भाग, 1⁄3 समय के लिए और शेष धन C ने पूरे समय के लिए निवेशित किया. 4,600 रु. के कुल लाभ में से B तथा C के भागों का अंतर क्या होगा ?
A) 2,000 रु.
B) 800 रु.
C) 2,800 रु.
D) 2,400 रु.
Related Questions - 3
निजाम ने 25,000 रु लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. दो माह बाद समीर उसमें 30,000 रु◦ लगाकर शामिल हो गया. 18,000 रु◦ के लाभ को वे किस अनुपात में बाँटेंगे ?
A) 1 : 1
B) 1 : 2
C) 1 : 3
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
अमन तथा सुरेश ने क्रमश: 30,000 रु. तथा 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद सुरेश ने अपनी पूरी पूंजी निकाल ली तथा मनोज ने 20,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 7,500 रु. के लाभ में से मनोज को कितना मिलेगा ?
A) 1,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 1,200 रु.
D) 4,000 रु.
Related Questions - 5
कमल ने 3,200 रु. लगाकर एक व्यापार किया. कुछ समय बाद अरुण भी उसमे 4,800 रु. लगाकर सम्मिलित हो गए. यदि वर्ष के अंत में दोनों को समान लाभ मिला हो तो अरुण कितने महीने के बाद व्यापार में शामिल हुआ था ?
A) 4
B) 3
C) 5
D) 7