दीपक 50,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार शुरू करता है. 3 माह बाद संदीप 75,000 रु० लगाकर व्यापार में शामिल हो जाता है. एक वर्ष के बाद यदि उन्हें 17,000 रु० का लाभ हुआ तो लाभ में से संदीप को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 9,000 रु०
B) 8,000 रु०
C) 7,000 रु०
D) 12,000 रु०
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
अमन तथा सुरेश ने क्रमश: 30,000 रु. तथा 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद सुरेश ने अपनी पूरी पूंजी निकाल ली तथा मनोज ने 20,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 7,500 रु. के लाभ में से मनोज को कितना मिलेगा ?
A) 1,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 1,200 रु.
D) 4,000 रु.
Related Questions - 2
अतुल, हरीश और विनय ने एक कंप्यूटर किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमश: 5 दिन, 6 दिन तथा 9 दिन तक उपयोग किया. उसका कुल किराया 24,000 रु. था. हरीश द्वारा दी गयी धनराशि क्या थी ?
A) 7,200 रु.
B) 5,500 रु.
C) 8,500 रु.
D) 8,200 रु.
Related Questions - 3
A और B क्रमश: 16,000 रु. तथा 12,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 3 माह बाद A ने 5,000 रु. अपनी पूंजी में से निकाल लिया तथा B ने 5,000 रु. और निवेशित कर दिया. इसके 3 माह बाद C भी 21,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 26,400 रु. के लाभ में से B तथा C के भागों का अंतर क्या होगा ?
A) 3,000 रु.
B) 2,500 रु.
C) 3,500 रु.
D) 3,600 रु.
Related Questions - 4
कृष्णा तथा मिथिलेश मिलकर एक व्यवसाय किए. एक वर्ष के अन्त में उन्हें 90,000 रु◦ का लाभ हुआ. इसमें से कृष्णा को 60,000 रु◦ मिला. यदि मिथिलेश की 2,00,000 रु◦ की पूँजी 6 माह तक तथा कृष्णा की पूँजी 12 माह तक रही तो कृष्णा ने व्यापार में कितने रु◦ लगाए थे?
A) 4,00,000 रु◦
B) 2,00,000 रु◦
C) 3,00,000 रु◦
D) इनमें से कोई नही
Related Questions - 5
A ने 15,000 रु. लगाकर एक दुकान खोली 2 महीने बाद B भी कुछ धन लगाकर उसमे साझीदार हो गया. दुकान खुलने के एक वर्ष के अंत में लाभ को उन्होंने 3:5 के अनुपात में बाँट लिया. B ने कितना धन लगाया था ?
A) 25,000 रु.
B) 20,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 30,000 रु.