Question :

किसकी वायसरायशिप में तीन प्रमुख शहरों कलकत्ता, मद्रास और बंबई में हाईकोर्ट स्थापित हुआ ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) जॉन लॉरेंस
C) डलहौजी
D) कैनिंग

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?    


A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज

View Answer

Related Questions - 4


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :   


A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन

View Answer