Question :

किसी अनुपात (proportion) में, पहले और चौथे पद का गुणनफल 70 है तथा दूसरे और तीसरे पद का गुणनफल 3.5y है| y के मान की गणना करें|


A) 17
B) 15
C) 22
D) 20

Answer : D

Description :


माना पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा पद = x, y, z, w 

प्रश्नानुसार,

x : y :: z : w

x × w = y × z

70 = 3.5y  (∵ y × z = 3.5y तथा x × w = 70 )

y = 20


Related Questions - 1


2,400 रु. को A, B तथा C में इस प्रकार वितरित किया गया है की A का भाग, B तथा C के कुल भाग का 37 भाग है. A का भाग क्या है ?


A) 1,020 रु.
B) 1,040 रु.
C) 1,060 रु.
D) 720 रु.

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था| यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?


A) 912577
B) 421797
C) 571279
D) 437476

View Answer

Related Questions - 3


A, B तथा C के वेतन का अनुपात 2:3:4 है. B तथा C का कुल वेतन 14,000 रु. है. A से C का वेतन कितना प्रतिशत अधिक है ?


A) 100%
B) 50%
C) 200%
D) 400%

View Answer

Related Questions - 4


अनिल और कुमुद के मासिक वेतन का अनुपात 19 : 17 है| यदि अनिल और कुमुद के वेतन में क्रमश: 2000 रु० और 1000 रु० की वृद्धि होती है, तो उनके वेतन का अनुपात 8 : 7 हो जाता है| कुमुद का वर्तमान वेतन (रु० में) ज्ञात करें|


A) 35000
B) 38000
C) 18000
D) 34000

View Answer

Related Questions - 5


A, B तथा C की मासिक आय का अनुपात 4:5:7 है. यदि A की मासिक आय C के मासिक आय से 900 रु. कम है तो B की वार्षिक आय कितनी है ?


A) 12,000 रु.
B) 15,000 रु.
C) 18,000 रु.
D) 20,000 रु.

View Answer