Question :

किसी अनुपात (proportion) में, पहले और चौथे पद का गुणनफल 70 है तथा दूसरे और तीसरे पद का गुणनफल 3.5y है| y के मान की गणना करें|


A) 17
B) 15
C) 22
D) 20

Answer : D

Description :


माना पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा पद = x, y, z, w 

प्रश्नानुसार,

x : y :: z : w

x × w = y × z

70 = 3.5y  (∵ y × z = 3.5y तथा x × w = 70 )

y = 20


Related Questions - 1


2,920 रु. को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटा जाता है की यदि A को 3 रु. मिलता है तो B को 4 रु. मिलता है तथा यदि B को 3.50 रु. मिलता है तो C को 3 रु. मिलता है. B तथा C के भागों का अंतर क्या है ?


A) 120 रु.
B) 160 रु.
C) 280 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 2


12, 16, 6 के चतुर्थानुपात (Fourth Proportional) और 4, 6 के तृतीयानुपात (Third Proportional) के मध्य अनुपात ज्ञात करें|


A) 4 : 3
B) 8 : 9
C) 3 : 2
D) 11 : 5

View Answer

Related Questions - 3


किसी इंजीनियरिंग संस्थान के तीन वर्गों में छात्रों की कुल संख्या 885 है| पहले दो वर्गों में छात्रों की संख्या का अनुपात 4 : 9 है| दूसरे और तीसरे वर्ग में छात्रों की संख्या का अनुपात 6 : 11 है| उस वर्ग में कितने छात्र हैं, जिसमें छात्रों की अधिकतम संख्या है?


A) 594
B) 495
C) 459
D) 954

View Answer

Related Questions - 4


12, 18 और 6 का चतुर्थानुपात (Fourth proportional), k और 6 के तृतीयानुपात के बराबर है| k का मान ज्ञात करें|


A) \(3\sqrt{6}\)
B) 13.5
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


यदि A:B:C:D = 2:3:1:5 तथा D:E:F = 3:5:4 हो, तो B:A:D:C:E:F बराबर है :


A) 6:9:3:15:25:20
B) 20:25:15:3:9:6
C) 9:6:15:3:25:20
D) 15:3:25:20:6:9

View Answer