एक दूकानदार 10% लाभ पर चाय बेचता है तथा वास्तविक माप से 20% कम तौल के बाट का प्रयोग करता है. उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या है ?
A) 30%
B) 35%
C) 371⁄2%
D) 331⁄2%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक निर्माता, एक व्यापारी को एक साइकिल निर्माण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर उसे बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु० अदा किया. उसका निर्माण मूल्य बताएं ?
A) 1,000 रु०
B) 1,100 रु०
C) 1,180 रु०
D) 1,200 रु०
Related Questions - 2
एक फल विक्रेता 15 रु. में 10 की दर से नारंगी खरीदकर 25 रु. में 16 की दर से बेच देता है. उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
A) 46⁄7%
B) 61⁄4%
C) 121⁄2%
D) 41⁄6%
Related Questions - 3
40 रूपए में 45 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 20% हानि होती है. वह 24 रूपए में कितने आम बेचे की उसे 20% लाभ हो ?
A) 16
B) 18
C) 20
D) 22
Related Questions - 4
अशोक ने पंद्रह दर्जन खिलौने 250 रूपए प्रति दर्जन की दर से खरीदा. उसने 250 रूपए परिवहन पर खर्च किया. अब उसने 5 प्रतिशत विविध खर्च को भी उस लागत पर जोड़ लिया. अगर उसे 15 प्रतिशत लाभ कमाना हो, तो उसे किस दर पर प्रति दर्जन यह खिलौने बेचने चाहिए ?
A) 322 रु.
B) 282 रु.
C) 287.50 रु.
D) 340 रु.
Related Questions - 5
एक दूकानदार एक सिलाई मशीन 15% बट्टे पर खरीदकर उसे 1955 रु० में बेच देता है तथा 15% लाभ कमाता है. बट्टा कितना है ?
A) 250 रु०
B) 275 रु०
C) 300 रु०
D) 350 रु०