दिनेश ने एक जमीन 48,000 रु० में खरीदा उसने इसका 2⁄5 भाग 6% की हानि पर बेचा. शेष भाग को वह कितने प्रतिशत लाभ पर बेचे कि पूरे सौदे में उसे 10% का लाभ हो ?
A) 152⁄3%
B) 162⁄3%
C) 202⁄3%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
शंकर ने एक टी० वी० सेट अंकित मूल्य के 20% छूट पर खरीदा. यदि उसने 25% छूट पर खरीदा होता तो उसने 500 रु० अधिक बचाया होता. उसने किस मूल्य पर टी० पी० सेट खरीदा था ?
A) 4,500 रु०
B) 5,000 रु०
C) 6,575 रु०
D) 8,000 रु०
Related Questions - 2
एक व्यक्ति ने 5% लाभ पर एक घड़ी बेचा. यदि वह उसे 24 रु० अधिक में बेचता तो उसे 11% लाभ होता. घड़ी का क्रय-मूल्य क्या था ?
A) 450 रु०
B) 400 रु०
C) 475 रु०
D) 500 रु०
Related Questions - 3
एक बनिया 13.50 रु. प्रति किग्रा. की दर से 80 किग्रा. चावल तथा 16 रु. प्रति किग्रा. की दर से 120 किग्रा. चावल खरीद कर दोनों को मिला देता है. मिश्रण को वह किस दर से बेचे की उसे 20% का लाभ हो ?
A) 18 रु. प्रति किग्रा.
B) 20 रु. प्रति किग्रा.
C) 15 रु. प्रति किग्रा.
D) 22 रु. प्रति किग्रा.
Related Questions - 4
यदि 16 वस्तु को 20 वस्तु के क्रय मूल्य पर बेचा जाए तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
A) 20%
B) 23%
C) 25%
D) 22%
Related Questions - 5
एक निर्माता, एक व्यापारी को एक साइकिल निर्माण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर उसे बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु० अदा किया. उसका निर्माण मूल्य बताएं ?
A) 1,000 रु०
B) 1,100 रु०
C) 1,180 रु०
D) 1,200 रु०