एक साहूकार को मालूम पड़ा कि ब्याज दर 4% से 33⁄4% होने पर उसकी वार्षिक आय में 56 रुपये की कमी हुई है. उसकी पूंजी है :
A) 22,000 रु.
B) 22,400 रु.
C) 24,000 रु.
D) 24,600 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी धन का मिश्रधन उस धन का 7⁄3 भाग है, तो उसी दर से उतने ही समय में कितना धन लगाया जाए कि कुल मिश्रधन 1106 रु◦ हो जाए?
A) 575 रु◦
B) 474 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦
Related Questions - 2
कितने समय में 6% वार्षिक दर से 900 रु. का साधारण ब्याज उतना ही हो जायेगा जितना की 540 रु. का 8 वर्ष में 5% वार्षिक दर से साधारण ब्याज हो जाता है ?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 31⁄2 वर्ष
D) 41⁄2 वर्ष
Related Questions - 3
\(\frac{10^{2}~of~(\frac{1}{5})^{3} ÷ \frac{1}{4}×4-\frac{2}{5}~of~15}{\frac{4}{5}(5÷5~of~12+\frac{1}{6})}\) को सरल करें |
A) \(-\frac{65}{73}\)
B) \(-\frac{78}{73}\)
C) \(-\frac{147}{73}\)
D) 34
Related Questions - 4
बलवीर 10% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से कर्ज लिया. 4 वर्ष बाद वह सूद के साथ लौटा दिया. यदि वह कुल 7,000 रु. लौटाया, तो मूल्य धन कितना था ?
A) 5,000 रु.
B) 4,500 रु.
C) 6,000 रु.
D) 6,500 रु.
Related Questions - 5
एक व्यक्ति ने 12,000 रु◦ साधारण ब्याज पर उधार दिया. उसमें से कुछ धन 8% वार्षिक तथा शेष धन 10% वार्षिक दर पर उधार दिया. 5 वर्ष बाद यदि उसे कुल 5200 रु◦ ब्याज प्राप्त हुआ हो तो 10% की दर पर उसने कितना धन उधार दिया ?
A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 5,000 रु◦