Question :

एक व्यक्ति ने 12,000 रु◦ साधारण ब्याज पर उधार दिया. उसमें से कुछ धन 8% वार्षिक तथा शेष धन 10% वार्षिक दर पर उधार दिया. 5 वर्ष बाद यदि उसे कुल 5200 रु◦ ब्याज प्राप्त हुआ हो तो 10% की दर पर उसने कितना धन उधार दिया ?


A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 5,000 रु◦

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


3,300 रु◦ को दो भागों में उधार दिया गया. पहले भाग को 4% वार्षिक दर पर 3 वर्ष के लिए तथा दूसरे भाग को 5% वार्षिक दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दिया गया. दोनों भाग का साधारण ब्याज समान है. पहला भाग क्या है ?


A) 1,500 रु◦
B) 2,000 रु◦
C) 1,200 रु◦
D) 1,400 रु◦

View Answer

Related Questions - 2


कोई धन साधारण ब्याज पर 15% वार्षिक ब्याज की दर से कितने समय में अपना चौगुना हो जायेगा ?


A) 10 वर्ष
B) 15 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 16 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


सरिता, नरेश से कोई धनराशि 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार लेती है और उसी धनराशि को 9% वार्षिक ब्याज की दर पर रमेश को दे देती है. यदि 3 वर्ष के बाद वह 540 रु. लाभ कमाती है, तो लिए गए ऋण की धनराशि थी.


A) 3,600 रु.
B) 4,800 रु.
C) 5,400 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer

Related Questions - 4


एक धनराशि 18 वर्षो में स्वयं की 314 गुनी हो जाती है. यह धनराशि स्वयं की 434 गुनी कितने वर्षो में होगी जबकि ब्याज की दर साधारण है ?


A) 25 वर्ष
B) 26 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) 30 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


किसी धन पर पहले 3 वर्षो के लिए ब्याज की दर 2% वार्षिक, अगले 2 वर्षों के लिए 4% वार्षिक तथा अगले वर्षों के लिए भी 4% वार्षिक है. यदि इस धन पर 10 वर्ष बाद कुल ब्याज 1,700 रु. अदा किया गया हो, तो मूल धन कितना है?


A) 4,000 रु.
B) 4,500 रु.
C) 5,000 रु.
D) 5,500 रु.

View Answer