Question :

भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

Answer : B

Description :


आर्यभट्ट का बिहार के पाटलिपुत्र नगर से गहरा सम्बन्ध है। आर्यभट्ट का जन्म 473 ई. में कुसुमपुर (पटना) में हुआ। ये गुप्त काल के प्रसिद्ध विद्वान एवं गणितज्ञ थे। इन्होंने 'सूर्य सिद्धांत' नामक ग्रंथ की रचना की।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?


A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 270 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजा-धिराज की उपाधि कहाँ पर धारण की थी ?


A) पाटलिपुत्र में
B) इलाहाबाद में
C) उज्जैन में
D) लिच्छवी में

View Answer

Related Questions - 4


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की पेन्टिग विद्या कौन-सी है?


A) मधुबनी
B) तुर्क
C) पिछवई
D) मुगल

View Answer