Question :

भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

Answer : B

Description :


आर्यभट्ट का बिहार के पाटलिपुत्र नगर से गहरा सम्बन्ध है। आर्यभट्ट का जन्म 473 ई. में कुसुमपुर (पटना) में हुआ। ये गुप्त काल के प्रसिद्ध विद्वान एवं गणितज्ञ थे। इन्होंने 'सूर्य सिद्धांत' नामक ग्रंथ की रचना की।


Related Questions - 1


बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?


A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?


A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को

View Answer

Related Questions - 3


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer