Question :

किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

Answer : A

Description :


1491 ई. में सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी। इस युद्ध में हुसैन शाह शर्की का साथ दे रहे बारबक शाह और शालीवाहन के पराजित होने तथा हुसैन शाह शर्की को पराजय का मुँह देखना पड़ा।


Related Questions - 1


अविभाजित बिहार राज्य विद्युत परिषद् जो राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है, का गठन कब हुआ?


A) 1 अप्रैल 1948 को
B) 1 अप्रैल 1925 को
C) 1 अप्रैल 1958 को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सारण सिंचाई नहर निकलती है-


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?


A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?


A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर

View Answer