Question :

वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का कितना प्रतिशत है?


A) 2%
B) 1%
C) 3%
D) 0.10%

Answer : B

Description :


वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का लगभग 1% है। अविभाजित बिहार में देश कुल खनिज भंडार का करीब 25% के मौजूद था


Related Questions - 1


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राज्य की योजना का प्रारुप कौन तैयार करता है?


A) राज्य नियोजन परिषद्
B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
C) राष्ट्रीय योजना आयोग
D) राज्य का वित्त मन्त्रालय

View Answer

Related Questions - 3


'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?


A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?


A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%

View Answer