Question :

क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?


A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -


A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-


A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner

View Answer