प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?
A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से
Related Questions - 2
विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?
A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत सरकार द्वारा बिहार के कितने जिलों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) चलाई जा रही है?
A) 38
B) 23
C) 32
D) 34
Related Questions - 4
प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?
A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 5
बिहार राज्य के किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है?
A) रजौली
B) मोकामा
C) राजगीर
D) पटना