प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।
A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान
Related Questions - 2
राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?
A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय
Related Questions - 4
महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?
A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में
Related Questions - 5
अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ