Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 2


देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?


A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार

View Answer

Related Questions - 4


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?


A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ

View Answer