प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?
A) 1680 ई.
B) 1664 ई.
C) 1690 ई.
D) 1654 ई.
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?
A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)
Related Questions - 4
पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?
A) परवर्ती मुगल काल
B) सल्तनत काल
C) आधुनिक काल
D) पाल काल
Related Questions - 5
जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?
A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946