Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?


A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer