Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वाधिक शाखा किस बैंक की है?


A) पंजाब नेशनल बैंक
B) सैंट्रल बैंक
C) बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय स्टेट बैंक

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का भारत में लाल मिर्च के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?


A) ई. पू. चौथी शताब्दी
B) ई. पू. छठवीं शताब्दी
C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
D) ई. पू. पहली शताब्दी

View Answer