प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?
A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना
Related Questions - 3
राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है-
A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मंत्रीपरिषद् में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं