प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन
Related Questions - 2
प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण
Related Questions - 3
भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-
A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200
Related Questions - 4
फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?
A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001
Related Questions - 5
बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?
A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर