Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?


A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?


A) कृषि
B) उद्योग
C) खनन
D) परिवहन

View Answer