Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में

View Answer

Related Questions - 5


चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?


A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer