प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का
Answer : A
Description :
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।
Related Questions - 1
Related Questions - 3
अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?
A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
Related Questions - 5
जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?
A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट