Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?


A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

View Answer

Related Questions - 3


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 4


1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?


A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?


A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)

View Answer