Question :

प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

Answer : A

Description :


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय मगध को दिया जाता है। छठी शताब्दी ई.पू. में और उसके पश्चात् उत्तर भारत में जिन राज्यों के मध्य राजनीतिक एकाधिकार के लिए संघर्ष चल रहा था, उनमें मगध, अवन्ति, वत्स और कोशल प्रमुख थे। भौगोलिक दृष्टि से ये सभी राज्य भारत के केन्द्र में स्थित थे। इसी समय राज्यों में साम्राज्य स्थापना की प्रवृत्ति का सूत्रपात हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मगध ने अन्य तीन प्रमुख राज्यों पर अपना एकाधिपत्य स्थापित किया और अपने राज्य को साम्राज्य का स्वरूप प्रदान किया। प्राचीन मगध साम्राज्य में आधुनिक बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित पटना तथा गया जिले के क्षेत्र थे।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?


A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी प्राप्ति की दर कितनी है?


A) 10.29%
B) 10.36%
C) 9.00%
D) 7.00%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer