पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Answer : C
Description :
पालवंश के बाद बिहार पर गहड़वाल वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच पटना, गया, पलामू (झारखंड) एवं मुगेर के क्षेत्रों पर शासन किया था। गहड़वाल वंश संस्थापक चन्द्रदेव था। इस वंश का म सर्वाधिक शक्तिशाली राजा गोविन्दचन्द्र था।
Related Questions - 1
बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?
A) राज्यपाल द्वारा
B) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
C) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
D) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
Related Questions - 2
1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल
Related Questions - 3
बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-
A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)
Related Questions - 4
बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?
A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण
Related Questions - 5
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज