Question :

पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

Answer : C

Description :


पालवंश के बाद बिहार पर गहड़वाल वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच पटना, गया, पलामू (झारखंड) एवं मुगेर के क्षेत्रों पर शासन किया था। गहड़वाल वंश संस्थापक चन्द्रदेव था। इस वंश का म सर्वाधिक शक्तिशाली राजा गोविन्दचन्द्र था।


Related Questions - 1


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।


A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण

View Answer

Related Questions - 3


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 4


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 5


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer