Question :

पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

Answer : C

Description :


पालवंश के बाद बिहार पर गहड़वाल वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच पटना, गया, पलामू (झारखंड) एवं मुगेर के क्षेत्रों पर शासन किया था। गहड़वाल वंश संस्थापक चन्द्रदेव था। इस वंश का म सर्वाधिक शक्तिशाली राजा गोविन्दचन्द्र था।


Related Questions - 1


अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़क किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च मार्ग

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहारके जिलों का सही समूह कौन-सा है?


A) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
B) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
C) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी
D) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर

View Answer