Question :

मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

Answer : A

Description :


आधुनिक बिहार के पटना और गया जिलों को मिलाकर मगध कहा जाता था। मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश 'बृहद्रथ वंश' था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था, जो बृहद्रथ का पुत्र था।


Related Questions - 1


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-


A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer