Question :

मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

Answer : A

Description :


आधुनिक बिहार के पटना और गया जिलों को मिलाकर मगध कहा जाता था। मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश 'बृहद्रथ वंश' था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था, जो बृहद्रथ का पुत्र था।


Related Questions - 1


देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 3


1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार

View Answer

Related Questions - 4


देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?


A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer