Question :
A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक
Answer : A
मगध जनपद का संस्थापक कौन था?
A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक
Answer : A
Description :
आधुनिक बिहार के पटना और गया जिलों को मिलाकर मगध कहा जाता था। मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश 'बृहद्रथ वंश' था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था, जो बृहद्रथ का पुत्र था।
Related Questions - 1
मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?
A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया
Related Questions - 2
किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?
A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार
Related Questions - 3
अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में
Related Questions - 4
कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास
Related Questions - 5
बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?
A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह