Question :

मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

Answer : A

Description :


आधुनिक बिहार के पटना और गया जिलों को मिलाकर मगध कहा जाता था। मगध पर शासन करने वाला प्राचीनतम ज्ञात राजवंश 'बृहद्रथ वंश' था। बृहद्रथ द्वारा स्थापित राजवंश को बृहद्रथ वंश कहा जाता है। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक जरासंघ था, जो बृहद्रथ का पुत्र था।


Related Questions - 1


बिहार के चिनबेरिया गाँव को किस देश की सरकार ने एक आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है?


A) जापान
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) उत्तर कोरिया

View Answer

Related Questions - 2


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer