Question :

तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 267 ई. पू.

Answer : A

Description :


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन 251 ई.पू. में पाटलिपुत्र में हुआ था। यह संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के 236 वर्षों के बाद अशोक शासनकाल में प्रसिद्ध विद्वान मोग्गलिपुत्त तिस्स की अध्यक्षता में हुई।


Related Questions - 1


बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?


A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


हिमानी से प्रारंभ होने वाली नदी कौन है?


A) अजय नदी
B) कमला नदी
C) महानंदा नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।

 

       सूची-।                                     सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                        (जिलों की संख्या)


A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-


A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी

View Answer