Question :

किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

Answer : B

Description :


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश में काली नदी के तट पर एटा जिले में स्थित है। यहाँ से गैरिक मृदभाण्ड से लेकर गुप्त काल तक के अवशेष प्राप्त हुए हैं। हवेनसांग ने अपने यात्रा विवरण में अतरंजीखेड़ा को पि-लो-शा-न कहा है।


Related Questions - 1


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


किस जनपद में सर्वाधिक विधान सभा सीटें हैं?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) प्रयागराज

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer