Question :

किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

Answer : B

Description :


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश में काली नदी के तट पर एटा जिले में स्थित है। यहाँ से गैरिक मृदभाण्ड से लेकर गुप्त काल तक के अवशेष प्राप्त हुए हैं। हवेनसांग ने अपने यात्रा विवरण में अतरंजीखेड़ा को पि-लो-शा-न कहा है।


Related Questions - 1


भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू संस्थान
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) हिन्दुस्तानी एकेडमी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की पनविजली परियोजनाएँ उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित की गई है?


A) विष्णु प्रयाग
B) श्रीनगर
C) टिहरी
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 5


विंध्यम झरना किस जनपद में स्थित है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) जौनपुर

View Answer