Question :

किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

Answer : B

Description :


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश में काली नदी के तट पर एटा जिले में स्थित है। यहाँ से गैरिक मृदभाण्ड से लेकर गुप्त काल तक के अवशेष प्राप्त हुए हैं। हवेनसांग ने अपने यात्रा विवरण में अतरंजीखेड़ा को पि-लो-शा-न कहा है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सेंटर ऑफ ई-गवर्नेस की स्थापना कब की गई?


A) 2006
B) 2007
C) 2008
D) 2009

View Answer

Related Questions - 4


'पराजय की पीड़ा' नामक चित्र के चित्रकार हैं?


A) किरण दर
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) शमशेर सिंह
D) श्रीपत राय

View Answer

Related Questions - 5


भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer