Question :

प्रतिजैविक औषधि पेनिसिलीन प्राप्त की जाती है-


A) फंगस
B) विषाणु
C) पुष्पित पौधों
D) बैक्टीरिया

Answer : A

Description :


प्रतिजैविक औषधि पेनिसिलीन फंगस (Fungi) से प्राप्त की जाती है (Penicillium Notetus)

* पेनिसिलीन का खोज एलेक्जेंड प्लेमिंग के द्वारा किया गया |


Related Questions - 1


शरीर में अधिकतम ऊर्जा संचय किस पदार्थ के रुप में होता है ?


A) प्रोट्रीन
B) ग्लाइकोजन
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 2


जलीय काई (Water bloom) का कारण है-


A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)

View Answer

Related Questions - 3


जन्तु वायरस में आनुवंशिक पदार्थ अधिकांशतः होता है -


A) DNA
B) RNA
C) DNA और RNA
D) DNA या RNA

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer