Question :

वायरस जो नील-हरित शैवालों पर संक्रमण करते हैं, कहलाते हैं-


A) फाज (Phage)
B) बैक्टीरियोफाज (Bacteriophage)
C) सायनोफाज (Cyanophage)
D) मोजैक वायरस (Masaic virus)

Answer : C

Description :


सायनोफाज (Cyanophage) वायरस नीलहरित शैवालों पर संक्रमण करता है।

* बैक्टीरियोफाज (Bacteriophage) Virus Bacteria पर संक्रमण करता है।


Related Questions - 1


विटामिन-‘A’ की कमी से क्या होता है?


A) कमजोरी
B) रतौंधी
C) आमातिसार
D) बालों का गिरना

View Answer

Related Questions - 2


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी गैस उस प्रक्रिया का एक गौण उत्पादन है, जिसका प्रयोग पौधे भोजन बनाने के लिए करते हैं?


A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाईऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


जैविक रंजक (बायोलॉजिकल पिगमेंट) जिनसे मनुष्यों में त्वचा का रंग निर्धारित होता है, को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?


A) प्रोटीन
B) मेलानिन
C) विटामिन
D) टॉक्सिन

View Answer

Related Questions - 5


किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?


A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है

View Answer