Question :

वायरस जो नील-हरित शैवालों पर संक्रमण करते हैं, कहलाते हैं-


A) फाज (Phage)
B) बैक्टीरियोफाज (Bacteriophage)
C) सायनोफाज (Cyanophage)
D) मोजैक वायरस (Masaic virus)

Answer : C

Description :


सायनोफाज (Cyanophage) वायरस नीलहरित शैवालों पर संक्रमण करता है।

* बैक्टीरियोफाज (Bacteriophage) Virus Bacteria पर संक्रमण करता है।


Related Questions - 1


लाल सागर (Red sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?


A) सागर में उपस्थित लाल रंग
B) सागर के जल में Trichodesmium erythrium की उपस्थिति
C) लाल शैवाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


ग्लूकोज के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में ATP अणु उत्पन्न होते हैं -


A) 11
B) 12
C) 36
D) 38

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) जलवाष्प
D) कार्बन डाईऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer

Related Questions - 5


ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-


A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

View Answer