Question :
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Answer : D
प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
क्षितिज के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता रहता है। इसका कारण -
A) वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
B) प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) है
C) वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
D) दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कराती है ?
A) डायनेमों
B) ट्रान्सफार्मर
C) विद्युत मोटर
D) प्रेरक (inductor)
Related Questions - 3
X- किरणें वास्तव में -
A) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन हैं
B) तीव्र गति के इलेक्ट्रॉन हैं
C) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
D) धीमी गति के न्यूट्रॉन हैं
Related Questions - 4
कमरे की अगल-बगल की दो दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या -
A) 2 होगी
B) 3 होगी
C) 4 होगी
D) अनगिनत (अनन्त) होगी
Related Questions - 5
विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -
A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो