Question :

प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -


A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


ध्वनि उच्चतम वेग से -


A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं

View Answer

Related Questions - 2


एक प्याले में चाय 90˚C से 80˚C तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70˚C से 60˚C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-


A) एक मिनट से कम
B) ठीक एक मिनट
C) लगभग एक मिनट
D) एक मिनट से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह -


A) थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
B) थोड़ा सा नीचे डूब जाता है
C) एक ही स्तर पर रहता है
D) जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है

View Answer

Related Questions - 4


प्रजनक रिएक्टर वह है जिसमें -


A) विखंडनीय पदार्थ की जितनी खपत होती है उत्पादन उससे अधिक होता है
B) विखंडनीय पदार्थ की बिल्कुल आवश्यकता न हो
C) केवल भारी जल का प्रयोग हो
D) उपरोक्त में से कुछ न हो

View Answer

Related Questions - 5


फ्यूज के बार-बार फुंक जाने पर इसे -


A) पतले फ्यूज तार से बदल देना चाहिए
B) मोटे तांबे के तार से बदल देना चाहिए
C) कागज की क्लिप से बदल देना चाहिए
D) बिजली के मिस्त्री को बुला कर ठीक करना चाहिए

View Answer