Question :

प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -


A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जल का क्वथनांक -


A) सदैव ही 100˚C होता है
B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है
D) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 2


क्षितिज के निकट होने पर सूर्य व चन्द्रमा दीर्घ वृत्ताकार (elliptical) प्रतीत होते हैं इसका कारण है


A) प्रकाशीय दृष्टि-भ्रम (optical-illusion)
B) व्यतिकरण
C) अपवर्तन
D) इनकी आकृति में वास्तविक परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 3


एक प्याले में चाय 90˚C से 80˚C तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70˚C से 60˚C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-


A) एक मिनट से कम
B) ठीक एक मिनट
C) लगभग एक मिनट
D) एक मिनट से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -


A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं

View Answer

Related Questions - 5


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer