Question :

प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -


A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जल का क्वथनांक -


A) सदैव ही 100˚C होता है
B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है
D) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 2


बैरोमीटर को -

 

(i) वायुमंडलीय दाब मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(ii) ऊंचाई ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iii) द्रवों के घनत्व ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

(iv) मौसम के पूर्वानुमान हेतु प्रयुक्त किया जाता है


A) केवल (i) कार्य
B) (i), (ii) व (iv) कार्य
C) (i) व (iv) कार्य
D) सभी चारों कार्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में प्रयुक्त किया जाता है ?


A) बाक्साइड
B) गंधक
C) फॉस्फोरस
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 4


भूमि से टकराकर फुटबाल (गेंद) ऊपर उछलती है क्योंकि -


A) यह रबड़ की बनी होती है
B) यह खोखली होती है
C) यह हल्की होने के कारण वायु- प्रतिरोध को दूर करने में समर्थ होती है
D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 5


बदं कमरे की खिड़की में एक छोटा छिद्र कमरे से बाहर की वस्तुओं का कमरे की सामने की दीवार पर उल्टा प्रतिबिम्ब बनाता है, इसका कारण-


A) प्रकाश की किरण का छिद्र में प्रवेश के पश्चात् पार्श्व परिवर्तन हो जाता है
B) प्रकाश का ऋतुरेखीय संचरण (rectilinear propagation)
C) छिद्र का उत्तल लेंस (convex lens) के रुप में कार्य करना
D) छिद्र का प्रिज्म के रुप में कार्य करना

View Answer