Question :
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Answer : D
प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
लिफ्ट में व्यक्ति का भार तब अधिक हो जाता है, जबकि लिफ्ट-
A) एक समान वेग से ऊपर जा रही हो।
B) एक समान वेग से नीचे जा रही हो।
C) ऊपर की ओर त्वरण से गमन करे।
D) नीचे की ओर त्वरण से गमन करे।
Related Questions - 2
विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -
A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो
Related Questions - 3
समुद्ध यूरेनियम निम्नलिखित में से किस समस्थानिक में समुद्ध किया जाता है -
A) यूरेनियम-233
B) यूरेनियम-235
C) यूरेनियम-238
D) यूरेनियम-239
Related Questions - 4
किसी पिंड का भार -
A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
C) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है।
Related Questions - 5
टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि -
A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
B) एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है
D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुंच पाते हैं