Question :

निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ को लगभग 100 K तापमान पर अतिचालक (super conductor) के रुप में काम में लाया जा सकता है ?


A) कांच
B) पारा
C) नर्म लोहा
D) सिरेमिक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कांच प्रिज्म में होकर श्वेत प्रकाश के गुजरने पर वह वर्णा में बिखर जाता है क्योंकि -


A) प्रिज्म का कांच प्रकाश को रंगीन बना देता है
B) भिन्न वर्ण का प्रकाश कांच में भिन्न वेग से गमन करता है
C) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण ऐसा होता है
D) प्रकाश के विवर्तन (diffraction) के कारण ऐसा होता है

View Answer

Related Questions - 2


अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

View Answer

Related Questions - 3


750 वाट अंकित विद्युत् इस्त्री में 220 वोल्ट पर प्रवाहित धारा -


A) 0.34 एम्पियर है
B) 0.29 एम्पियर है
C) 2.90 एम्पियर है
D) 3.41 एम्पियर है

View Answer

Related Questions - 4


किसी झील की बर्फ जमी सतह का ताप - 15˚ C हो तो इसके ठीक नीचे झील में जल (बर्फ के संपर्क की जल सतह) का ताप क्या होगा ?


A) 0˚ C
B) 4˚ C
C) -15˚ C
D) -7.5˚ C

View Answer

Related Questions - 5


विद्युत् बल्ब का तन्तु तप्त होकर श्वेत हो जाता है जबकि प्रवेशी संयोजी तार केवल हल्का-सा ही गर्म हो पाता है क्योंकि संयोजी तार-


A) में अपेक्षाकृत कम धारा प्रवाहित हो पाती है
B) का प्रतिरोध बहुत कम होता है
C) का गलनांक अपेक्षाकृत अधिक होता है
D) श्याम लौह का बना होता है

View Answer