Question :

रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -


A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सुरा से शुद्ध ऐल्कोहॉल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है -


A) क्रिस्टलन
B) आसवन
C) भंजन
D) ऑक्सीकरण

View Answer

Related Questions - 2


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -


A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र

View Answer

Related Questions - 4


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 5


बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है -


A) ऐसीटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer