Question :

रेत पर पदचिह्नों का सांचा ढालने के लिए सबसे अच्छी सामग्री है -


A) गलित (molten) सीसा
B) सल्फर
C) पैराफिन मोम
D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 3


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जहरीला पदार्थ तम्बाकू का मुख्य घटक है-


A) मॉर्फीन
B) एस्पिरिन
C) निकोटीन
D) रिसर्पीन

View Answer

Related Questions - 5


एन्जाइमों की वह प्रमुख विशेषता जो उन्हें कार्बनिक संश्लेषण में लोकप्रिय बनाती है-


A) सुलभता
B) जटिल प्रकृति
C) विशिष्टता
D) स्थायित्व

View Answer