Question :

8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :


A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


तीन क्रमागत विषम संख्याओं के एक समूह में पहले तथा दूसरे का योग तीसरे से 7 अधिक है. तीनों संख्याओं का औसत है -


A) 9
B) 7
C) 11
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?


A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.

View Answer

Related Questions - 3


5 वर्ष पूर्व A, B, C  तथा D की औसत आयु 45 वर्ष थी. वर्तमान में X के सम्मिलित हो जाने पर उन सबों की औसत आयु 49 वर्ष हो गई. X की वर्तमान आयु है -  


A) 50 वर्ष
B) 44 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 45 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


11 परिणामों का औसत 46 है. यदि पहले 6 परिणामों का औसत 44 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 48 है तो छठा परिणाम होगा :


A) 46
B) 48
C) 44
D) 42

View Answer

Related Questions - 5


एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?


A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer