8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
9 प्रेक्षणों का औसत 60 है. यदि प्रथम 4 प्रेक्षणों का औसत 58 तथा अंतिम 4 प्रेक्षणों का औसत 56 हो, तो पांचवाँ प्रेक्षण है :
A) 80
B) 82
C) 84
D) 78
Related Questions - 2
एक वर्ग के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग के अध्यापक की उम्र को भी शामिल कर लिए जाने पर औसत बढ़कर 13 वर्ष हो जाता है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 42 वर्ष
B) 36 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
सामान्य बीमा निगम के किसी स्थान पर स्थित एक शाखा कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 2400 रुo है. शाखा प्रबंधक के मासिक वेतन को सम्मिलित कर लेने पर औसत मासिक वेतन 200 रुo प्रतिमाह बढ़ जाता है. शाखा प्रबंधक का मासिक वेतन ज्ञात करें.
A) 6,600 रुo
B) 4,950 रुo
C) 7,200 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118