8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष
Related Questions - 2
सामान्य बीमा निगम के किसी स्थान पर स्थित एक शाखा कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 2400 रुo है. शाखा प्रबंधक के मासिक वेतन को सम्मिलित कर लेने पर औसत मासिक वेतन 200 रुo प्रतिमाह बढ़ जाता है. शाखा प्रबंधक का मासिक वेतन ज्ञात करें.
A) 6,600 रुo
B) 4,950 रुo
C) 7,200 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
20 सैनिकों की औसत उम्र 31 वर्ष है. यदि कैप्टन की उम्र भी शामिल कर लिया जाए तो औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. कैप्टन की उम्र क्या है ?
A) 51 वर्ष
B) 52 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 50 वर्ष
Related Questions - 4
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 5
पाँच परीक्षार्थियों के गणित के प्राप्तांकों का औसत 50 था. बाद में यह ज्ञात हुआ कि एक परीक्षार्थी के प्राप्तांक भूलवश 48 की जगह 84 पढ़ लिया गया था. सही औसत क्या है ?
A) 48.2
B) 42.8
C) 46.2
D) 48