8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
5 लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है. 10 लड़कों के एक समूह में शामिल हो जाती हैं. इससे लड़कों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है. प्रारम्भ में लड़कों की औसत आयु क्या थी ?
A) 16 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 18 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक क्रिकेट खिलाडी के 50 पालियों में बल्लेबाजी का औसत रन 40 है. उसका उच्चतम स्कोर से 172 रन अधिक है. यदि इन दोनों पालियों को छोड़ दिया जाये तो शेष 48 पालियों का औसत 38 रन है. उसके उच्चतम तथा न्यूनतम स्कोर है ?
A) 174, 2
B) 175, 3
C) 177, 5
D) 176, 4
Related Questions - 3
एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?
A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता
Related Questions - 4
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60