8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
नितिन के 8 विषयों के अंकों का औसत 72 हैं 6 विषयों में उसे औसतन 68 अंक मिले. उसके अन्य दो विषयों का औसत है -
A) 84
B) 74
C) 82
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
9 बच्चों के एक समूह की औसत आयु 10 वर्ष है. इनमे से 2 बच्चे जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष है चले जाते है. 2 वर्ष बाद शेष बच्चों की औसत आयु क्या होगी ?
A) 10 वर्ष
B) 11 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Related Questions - 4
पाँच लगातार विषम संख्याओं का औसत 19 है. अंतिम संख्या कौन सी है ?
A) 29
B) 23
C) 31
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
5 सदस्यों की औसत आयु छठे सदस्य के आयु की तिगुनी है. यदि सभी 6 सदस्यों की औसत आयु 302⁄3 वर्ष है, तो छठे सदस्य की आयु है :
A) 11 वर्ष
B) 10.5 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) 12 वर्ष