प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
5 सदस्यों की औसत आयु छठे सदस्य के आयु की तिगुनी है. यदि सभी 6 सदस्यों की औसत आयु 302⁄3 वर्ष है, तो छठे सदस्य की आयु है :
A) 11 वर्ष
B) 10.5 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) 12 वर्ष
Related Questions - 2
एक कार स्थान ‘P’ से ‘Q’ तक की 120 किमी. की दूरी 30 किमी०/घंटा की गति से तय करती है किन्तु वापसी में वही दूरी 40 किमी०/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति किमी०/घंटा में है ?
A) 35
B) 342⁄7
C) 355⁄7
D) 331⁄7
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?
A) 768
B) 772
C) 558
D) 784
Related Questions - 5
20 सैनिकों की औसत उम्र 31 वर्ष है. यदि कैप्टन की उम्र भी शामिल कर लिया जाए तो औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. कैप्टन की उम्र क्या है ?
A) 51 वर्ष
B) 52 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 50 वर्ष