एक समान्तर चतुर्भज का एक पाश्र्व 14 सेमी. है| विपरीत पाश्र्व से उसकी दूरी 16 सेमी. है| समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल है -
A) 112 वर्ग सेमी.
B) 224 वर्ग सेमी.
C) 56π वर्ग सेमी.
D) 210 वर्ग सेमी.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
16 मीटर लंबे तथा 11 मीटर चौड़े एक मैदान के बाहर की ओर 2 मीटर चौड़ा रास्ता है. तब रास्ते का कुल क्षेत्रफल है -
A) 56 वर्ग मीटर
B) 58 वर्ग मीटर
C) 36 वर्ग मीटर
D) 28 वर्ग मीटर
Related Questions - 2
किसी वृत्त की त्रिज्या में 25% की कमी करने से इसकी परिधि में कितने प्रतिशत कमी हो जाएगी ?
A) 25%
B) 28%
C) 40.5%
D) 56.25%
Related Questions - 3
4 सेमी. त्रिज्या के दो व्रत एक दूसरे को काटते हैं| दोनों से जुड़ा हुआ कुल क्षेत्रफल 28 π वर्ग सेमी. है| दोनों में उभयनिष्ठ क्षेत्रफल है -
A) 4πcm2
B) 4π2cm2
C) 2π cm2
D) 16π cm2
Related Questions - 4
किसी वर्ग, जिसकी परिमिति 48 सेमी है, का क्षेत्रफल होगा
A) 144 वर्ग सेमी
B) 156 वर्ग सेमी
C) 170 वर्ग सेमी
D) 175 वर्ग सेमी
Related Questions - 5
एक धनी आदमी अपनी जमीन अपने 5 लड़कों में बराबर बांटता है| बाद में दहेज़ मांगने के अपराध के दंड के लिए वह सबसे छोटे बेटे का हिस्सा वापस लेकर उसे दूसरे बेटों में बराबर बांट देता है| अब बड़े बेटे के पास 93.75 वर्ग मीटर भूमि है | उस धनी आदमी के पास मूलतः कितनी भूमि थी?
A) 375 वर्ग मीटर
B) 150 वर्ग मीटर
C) 425 वर्ग मीटर
D) 937.5 वर्ग मीटर