Question :

अतुल, 20 रु० क्रय मूल्य वाला ब्रेड खरीदता है और दुकानदार को 100 रूपए का नोट देता है| दूकानदार 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्कों में शेष धन देता है| यदि इन सिक्कों का अनुपात 5 : 4 : 1 है, तो दूकानदार 5 रु० के कितने सिक्के देता है?


A) 6
B) 4
C) 8
D) 5

Answer : C

Description :


अतुल, 20 रु० का ब्रेड खरीदता है और दूकानदार को 100 रु० का नोट देता है तब बची राशि = 80

सिक्के = 2 रु०, 5 रु०, 10 रु०

माना सिक्कों की संख्या = 5x, 4x, x

2 रु० के सिक्के = 2 × 5x = 10x

5 रु० के सिक्के = 5 × 4x = 20x

10 रु० के सिक्के = 10 × x = 10x

कुल सिक्के = 10x + 20x + 10x

      =40x

∴  40x = 80

       x = 2

5 रु० के सिक्के = 4x

        = 4 × 2 = 8


Related Questions - 1


यदि A : B का अनुपात 5 : 4 है और B : C का अनुपात 3 : 5 है, तो A : B : C का अनुपात ज्ञात करें|


A) 15 : 12 : 20
B) 12 : 15 : 20
C) 20 : 15 : 12
D) 15 : 20 : 12

View Answer

Related Questions - 2


हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु०, 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्के 10 : 5 : 2 : 1 के अनुपात में मिले| यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि (रु० में) ज्ञात करे|


A) 72
B) 90
C) 100
D) 160

View Answer

Related Questions - 3


12, 18 और 6 का चतुर्थानुपात (Fourth proportional), k और 6 के तृतीयानुपात के बराबर है| k का मान ज्ञात करें|


A) \(3\sqrt{6}\)
B) 13.5
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था| यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?


A) 912577
B) 421797
C) 571279
D) 437476

View Answer

Related Questions - 5


यदि दो संख्याओं का अंतर, योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 1:7:24 के अनुपात में है तो उन संख्याओं का गुणनफल क्या होगा ?


A) 6
B) 12
C) 24
D) 48

View Answer