अतुल, 20 रु० क्रय मूल्य वाला ब्रेड खरीदता है और दुकानदार को 100 रूपए का नोट देता है| दूकानदार 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्कों में शेष धन देता है| यदि इन सिक्कों का अनुपात 5 : 4 : 1 है, तो दूकानदार 5 रु० के कितने सिक्के देता है?
A) 6
B) 4
C) 8
D) 5
Answer : C
Description :
अतुल, 20 रु० का ब्रेड खरीदता है और दूकानदार को 100 रु० का नोट देता है तब बची राशि = 80
सिक्के = 2 रु०, 5 रु०, 10 रु०
माना सिक्कों की संख्या = 5x, 4x, x
2 रु० के सिक्के = 2 × 5x = 10x
5 रु० के सिक्के = 5 × 4x = 20x
10 रु० के सिक्के = 10 × x = 10x
कुल सिक्के = 10x + 20x + 10x
=40x
∴ 40x = 80
x = 2
5 रु० के सिक्के = 4x
= 4 × 2 = 8
Related Questions - 1
A और B की मासिक आय का अनुपात 4 : 5 है और उनके मासिक व्यय का अनुपात 3 : 8 है| यदि A की आय B के व्यय के बराबर हो, तो A और B की बचत का अनुपात ज्ञात करें|
A) 8 : 3
B) 5 : 2
C) 2 : 5
D) 3 : 8
Related Questions - 2
2,920 रु. को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटा जाता है की यदि A को 3 रु. मिलता है तो B को 4 रु. मिलता है तथा यदि B को 3.50 रु. मिलता है तो C को 3 रु. मिलता है. B तथा C के भागों का अंतर क्या है ?
A) 120 रु.
B) 160 रु.
C) 280 रु.
D) 840 रु.
Related Questions - 3
एक बैग में सफेद मोबाइल कवर और काले मोबाइल कवर 4 : 7 के अनुपात में हैं| यदि इसमें काले मोबाइल कवर 280 हैं, तो बैग में सफेद मोबाइल कवर कितने हैं?
A) 160
B) 158
C) 154
D) 156
Related Questions - 4
P, Q और R की दैनिक मजदूरी 5 : 7 : 8 के अनुपात में है| यदि Q प्रतिदिन 560 रु० कमाता है, तो R और P के दैनिक वेतन क्रमश: (रु० में) कितने होंगे?
A) 350 और 590
B) 590 और 350
C) 640 और 400
D) 400 और 640
Related Questions - 5
यदि A : B का अनुपात 5 : 4 है और B : C का अनुपात 3 : 5 है, तो A : B : C का अनुपात ज्ञात करें|
A) 15 : 12 : 20
B) 12 : 15 : 20
C) 20 : 15 : 12
D) 15 : 20 : 12