Question :

12, 18 और 6 का चतुर्थानुपात (Fourth proportional), k और 6 के तृतीयानुपात के बराबर है| k का मान ज्ञात करें|


A) \(3\sqrt{6}\)
B) 13.5
C) 3
D) 5

Answer : D

Description :


12 : 18 :: 6 : N (चतुर्थांनुपात)

\(N = \frac{18×6}{12} = 9\)

तथा k : 6 :: 6 : N (तृतीयानुपात)

                 (∵ चतुर्थांनुपात = तृतीयानुपात)

\(N = \frac{36}{k}\)

 

प्रश्नानुसार,

   \(9 = \frac{36}{k}\)

∴ k = 4


Related Questions - 1


कोई धन अजय और विजय में 4:3 के अनुपात में बाँटा गया. विजय का भाग 2400 रु. है तो कुल धन कितना है ?


A) 5600 रु.
B) 3200 रु.
C) 9600 रु.
D) 16800 रु.

View Answer

Related Questions - 2


2,400 रु. को A, B तथा C में इस प्रकार विभिक्त किया गया है की A का भाग B के भाग से 500 रु. अधिक है तथा C के भाग से 500 रु. कम है. B का भाग कितना है ?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 500 रु.
D) 1,000 रु.

View Answer

Related Questions - 3


एक बैग में सफेद मोबाइल कवर और काले मोबाइल कवर 4 : 7 के अनुपात में हैं| यदि इसमें काले मोबाइल कवर 280 हैं, तो बैग में सफेद मोबाइल कवर कितने हैं?


A) 160
B) 158
C) 154
D) 156

View Answer

Related Questions - 4


यदि 3 संख्याएँ 1:2:3 के अनुपात में हो तथा उनके वर्गो का योग 2,366 हो, तो तीसरी संख्या क्या होगी ?


A) 32
B) 33
C) 36
D) 39

View Answer

Related Questions - 5


यदि A:B:C = 2:3:5 तथा C:D:E = 4:1:7 हो, तो A:B:C:D:E बराबर है :


A) 15:5:8:12:20
B) 8:12:20:5:35
C) 8:5:12:20:35
D) 35:5:20:12:8

View Answer