Question :

अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

Answer : B

Description :


विंध्याचल के पहाड़ी भाग में ग्रीष्म ऋतु अधिक गर्म नहीं होती और शीत ऋतु में साधारण ठण्ड पड़ती है। अमरकंटक और पचमढ़ी स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान इसी भाग में स्थित हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?


A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 2


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

View Answer

Related Questions - 4


भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ?


A) 1956 में
B) 1959 में
C) 1966 में
D) 1969 में

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer