अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?
A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार
Answer : B
Description :
विंध्याचल के पहाड़ी भाग में ग्रीष्म ऋतु अधिक गर्म नहीं होती और शीत ऋतु में साधारण ठण्ड पड़ती है। अमरकंटक और पचमढ़ी स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान इसी भाग में स्थित हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?
A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 31 जुलाई, 1992
C) 30 जुलाई, 1993
D) 31 जून, 1990
Related Questions - 2
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Related Questions - 3
वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 5
डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?
A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला