लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?
A) लक्ष्मणपुरी
B) लखनपुरी
C) लखनबाग
D) हजरतगंज
Answer : A
Description :
लखनऊ का प्राचीन नाम लक्ष्मणपुरी है। जनश्रुति है कि इस नगर को भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था। यहाँ एक पुराना टीला है जो लक्ष्मण टीला के नाम से प्रसिद्ध है। लखनऊ को सर्वाधिक प्रसिद्धि उत्तर मुगलकाल में तब मिली जब अवध के सूबेदार सआदत खाँ ने अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर ली। नवाब आसफउद्दौला के समय अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ लाई गई। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही है।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ
A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
| सूची-। | सूची-।। |
| (A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
| (B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
| (C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
| (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 4
राज्य पर्यावरण निदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय किस जनपद में है?
A) मेरठ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद