Question :
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Answer : A
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Answer : A
Description :
सिस्टम बस (System Bus) को डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस नामक तीन कार्यात्मक समूहों (Functional Group) में विभाजित किया जाता है।
Related Questions - 1
एड्रेस बस केवल जोड़ता है।
A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड
Related Questions - 2
निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?
A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई
Related Questions - 3
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Related Questions - 4
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL
Related Questions - 5
1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया?
A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल