Question :

सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

Answer : A

Description :


सिस्टम बस (System Bus) को डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस नामक तीन कार्यात्मक समूहों (Functional Group) में विभाजित किया जाता है।


Related Questions - 1


कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?


A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट

View Answer

Related Questions - 2


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 3


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

View Answer