Question :
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Answer : A
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Answer : A
Description :
सिस्टम बस (System Bus) को डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस नामक तीन कार्यात्मक समूहों (Functional Group) में विभाजित किया जाता है।
Related Questions - 1
चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?
A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड
Related Questions - 2
MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:
A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का
Related Questions - 3
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Related Questions - 4
C++ ________ है |
A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं
Related Questions - 5
कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?
A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क