Question :

रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि


A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं

Answer : A

Description :


रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.


Related Questions - 1


वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं


A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन

View Answer

Related Questions - 2


कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?


A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 3


रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि


A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं

View Answer

Related Questions - 4


किसी सुनिश्चित क्षेत्र में सम्पूर्ण अन्योन्य क्रिया करते प्राणी (जन्तु) और पादप क्या कहलाते हैं ?


A) जनसंख्या
B) जीवोम (बायोम)
C) समुदाय
D) जाति

View Answer

Related Questions - 5


सोडियम तत्त्व वर्ग-1 का सदस्य है, क्योकि


A) इसमें तीन मुख्य कक्ष हैं।
B) इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है।
C) इसके प्रथम, मुख्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन हैं।
D) यह धन-आयन बनाता है।

View Answer