Question :
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
Description :
रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.
Related Questions - 1
क्लोन ________ की कॉलोनी है।
A) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
B) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
C) एक समान आनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ
D) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संघटक वाली कोशिकाएँ
Related Questions - 2
वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं
A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन
Related Questions - 3
एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं
A) वर्तिकाग्र
B) वर्तिका
C) अण्डाशय
D) अण्ड (बीजाण्ड)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-
A) 4
B) 5
C) 6
D) 10