Question :

रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि


A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं

Answer : A

Description :


रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.


Related Questions - 1


यूकैरियोटिक कोशिकाओं में प्लाज्मा कला/झिल्ली किससे बनी होती है?


A) फॉस्फोलिपिड से
B) लिपोप्रोटीन से
C) फॉस्फोलिपिड तथा प्रोटीन से
D) फॉस्फोप्रोटीन से

View Answer

Related Questions - 2


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

View Answer

Related Questions - 4


11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?


A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल

View Answer

Related Questions - 5


किसी पृष्ठ से परावर्तित प्रकाश की मात्रा निर्भर करती है


A) प्रकाशिक माध्यम पर
B) प्रकाश स्रोत पर
C) पृष्ठ की प्रकृति पर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer