Question :
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
Description :
रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.
Related Questions - 1
उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
A) समस्थानिक
B) समावयवी
C) समभार परमाणु
D) अपररूप
Related Questions - 2
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा
A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)
Related Questions - 3
विरंजक चूर्ण स्वयं अपघटित होकर निर्मित करता है
A) \(CaCl_{2}, Ca(ClO_{3})_{2}\)
B) \(CaO, CaOl_{2}\)
C) \(Ca(ClO_{3})_{2}, CrO\)
D) \(CIO_{2}, CaO\)
Related Questions - 4
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?
A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा
Related Questions - 5
सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एकसाथ क्या बनाते हैं?
A) पर्यावरण
B) परिवेश
C) जलवायु
D) जैविक यौगिक