रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
Description :
रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.
Related Questions - 1
निम्न अभिक्रिया के उत्पाद क्या हैं
\(NaHCO_{3} + HCI →~: ~..... + ..... + .....\)
A) \(NaCl, H_{2}O, CO_{2}\)
B) \(NaOH, H_{2}O, CO_{2}\)
C) \(Na_{2}CO_{3}, H_{2}O, CO_{2}\)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
11 वोल्ट के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं के बीच 4 कूलॉम के आवेश को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है?
A) 11 जूल
B) 3 जूल
C) 48 जूल
D) 44 जूल
Related Questions - 3
भ्रूणपोषी बीज हैं
A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
कक्षा में परिक्रमा करने वाले किसी उपग्रह को पृथ्वी के गुरुत्वीय प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा समान ऊँचाई (जितनी उपग्रह की है) के किसी स्थिर पिण्ड को पृथ्वी के प्रभाव से बाहर प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा से
A) अधिक होती है
B) कम होती है
C) स्थिर होती है
D) इनमें से कोई नहीं