Question :
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योकि
A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Answer : A
Description :
रेफ़्रिजरेटर के कम तापमान पर जीवाणु और फ़फ़ूंदी निष्क्रिय हो जाते हैं. इस वजह से, खाद्य पदार्थ ज़्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं. रेफ़्रिजरेटर का तापमान आमतौर पर 3 डिग्री सेल्सियस (37 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) से 5 डिग्री सेल्सियस (41 डिग्री फ़ॉरेनहाइट) के बीच होता है.
Related Questions - 1
पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?
A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ
Related Questions - 2
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 वाले उदासीन परमाणु का वर्ग होगा
A) तीन (3)
B) चार (4)
C) पाँच (5)
D) आठ (8)
Related Questions - 3
बिग बैंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
A) कॉपरनिकस ने
B) कैप्लर ने
C) जॉर्ज लेमैत्रे ने
D) न्यूटन ने
Related Questions - 4
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?
A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा
Related Questions - 5
ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?
A) पेंटोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का