Question :

गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

Answer : B

Description :


किसी गैस का घनत्व कम तापमान व उच्च दाब पर अधिकतम होता है| किसी गैस का घनत्व तापमान व दाब के अतिरिक्त उसके अणुओं के भार पर भी निर्भर करता है| एक नियत आयतन पर गैस का घनत्व उसके आण्विक भार के बढ़ने के साथ बढ़ता है|


Related Questions - 1


गेहूँ में किस प्रकार की जड़ें पाई जाती हैं?


A) अपस्थानिक
B) मूसला
C) पार्श्वीय
D) स्तम्भ

View Answer

Related Questions - 2


किसी लेंस की क्षमता-5 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी।


A) -0.2 मी
B) -0.3 मी
C) -0.6 मी
D) -0.7 मी

View Answer

Related Questions - 3


शैक (लाइकेन) है


A) परजीवी
B) रसायनस्वपोषी
C) अपघटक
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 4


एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं


A) वर्तिकाग्र
B) वर्तिका
C) अण्डाशय
D) अण्ड (बीजाण्ड)

View Answer

Related Questions - 5


भ्रूणपोषी बीज हैं


A) सेम व सरसों
B) अरण्डी व मक्का
C) चना व मटर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer