Question :

गैस का घनत्व अधिकतम होता है


A) कम तापमान, कम दाब पर
B) कम तापमान, उच्च दाब पर
C) उच्च तापमान, कम दाब पर
D) उच्च तापमान, उच्च दाब पर

Answer : B

Description :


किसी गैस का घनत्व कम तापमान व उच्च दाब पर अधिकतम होता है| किसी गैस का घनत्व तापमान व दाब के अतिरिक्त उसके अणुओं के भार पर भी निर्भर करता है| एक नियत आयतन पर गैस का घनत्व उसके आण्विक भार के बढ़ने के साथ बढ़ता है|


Related Questions - 1


टायलिन एन्जाइम का सम्बन्ध है।


A) आंत्रीय रस से
B) जठर रस से
C) लार से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है


A) उसके पैरों के आगे
B) उसके पैरों के पीछे
C) शरीर के मध्य में
D) शरीर के बाईं ओर

View Answer

Related Questions - 3


ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है


A) कैल्सियम क्लोरेट
B) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
C) कैल्सियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
D) कैल्सियम बाइक्लोराइट

View Answer

Related Questions - 4


पुंकेसर में एक लम्बी वृन्त जैसी संरचना कहलाती है


A) पराग कण
B) वर्तिका
C) पुंतन्तु
D) जायांग

View Answer

Related Questions - 5


जिंक को आयरन (II) सल्फेट के विलयन में डालने पर प्राप्त उत्पाद किस रंग का होता है?


A) लाल
B) पीला
C) रंगहीन
D) काला

View Answer