Question :
A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)
Answer : D
‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण होता है
A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)
Answer : D
Description :
'एथलीट्स फूट' कवक (फंगस) जनित संक्रामक रोग है, जिसमें पाँव की त्वचा शल्की होकर छुटती है तथा खुजली होती है| पैरों में बदबू भी आने लगती है| यह रोग मुख्यत: गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आने तथा पैरों की उचित सफाई न करने के कारण होता है|
Related Questions - 1
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन सबसे स्थायी पारितंत्र है?
A) वन
B) घास के मैदान
C) रेगिस्तान
D) समुद्र
Related Questions - 4
एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 25 सेमी है। इसकी क्षमता (डायोप्टर में) में होगी-
A) 4
B) 5
C) 6
D) 10
Related Questions - 5
मानव शरीर के परिसंचरण तंत्र का अध्ययन कहलाता है
A) एन्जियोलॉजी
B) ऑर्थोलॉजी
C) एन्थोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं