Question :
A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)
Answer : D
‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण होता है
A) जीवाणु संक्रमण
B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
C) विषाणु (वाइरस)
D) कवक (फंगस)
Answer : D
Description :
'एथलीट्स फूट' कवक (फंगस) जनित संक्रामक रोग है, जिसमें पाँव की त्वचा शल्की होकर छुटती है तथा खुजली होती है| पैरों में बदबू भी आने लगती है| यह रोग मुख्यत: गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आने तथा पैरों की उचित सफाई न करने के कारण होता है|
Related Questions - 1
एक विद्युत बल्व पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा
A) 1440 ओम
B) 1920 ओम
C) 960 ओम
D) 1200 ओम
Related Questions - 2
किसी लेंस की क्षमता-5 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी।
A) -0.2 मी
B) -0.3 मी
C) -0.6 मी
D) -0.7 मी
Related Questions - 3
किसी तरंग की तीव्रता
I. व्युत्क्रम वर्ग नियम का अनुगमन करती है |
II. इसके आयाम के समानुपातिक होती है |
III. आयाम के वर्ग के समानुपातिक होती है |
A) I और II सही हैं
B) II और III सही हैं
C) केवल II सही है
D) I और III सही हैं
Related Questions - 4
वे हाइड्रोकार्बन, जिनमें कार्बन तथा हाइड्रोजन के अतिरिक्त N, O या S भी उपस्थिति होते हैं, उन्हें कहते हैं
A) हाइड्रोकार्बन
B) हाइड्रोकार्बन व्युत्पन्न
C) प्रोपेन
D) पेन्टेन
Related Questions - 5
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है