निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?
A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)
Answer : D
Description :
जगुआर (Jaguar) सुपर कंप्यूटर जिसे क्रे (CRAY) ने बनाया था| यह भारत में निर्मित कंप्यूटर नहीं है, जबकि अन्य सुपर कंप्यूटर भारत में निर्मित हैं| भारत में बने सुपर कंप्यूटर निम्न हैं-
आदित्य, अनुपम, परम युवा, परम युवा II, सागा 200, एका, वर्गो, विक्रम-100, क्रे Xcyo भास्कर, पेस तथा फ्लो साल्वर|
Related Questions - 1
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक
Related Questions - 2
आजकल की कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम है :
A) Artificial Intelligence
B) Absolute Intelligence
C) Augmented Intelligence
D) Abstract Intelligence
Related Questions - 3
दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Related Questions - 4
सी.ए.डी. का तात्पर्य है-
A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Related Questions - 5
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी