Question :

निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?


A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)

Answer : D

Description :


जगुआर (Jaguar) सुपर कंप्यूटर जिसे क्रे (CRAY) ने बनाया था| यह भारत में निर्मित कंप्यूटर नहीं है, जबकि अन्य सुपर कंप्यूटर भारत में निर्मित हैं| भारत में बने सुपर कंप्यूटर निम्न हैं-

 

आदित्य, अनुपम, परम युवा, परम युवा II, सागा 200, एका, वर्गो, विक्रम-100, क्रे Xcyo भास्कर, पेस तथा फ्लो साल्वर|


Related Questions - 1


________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|


A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत

View Answer

Related Questions - 2


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-


A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट

View Answer

Related Questions - 4


प्रोसेसर के  तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?


A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

View Answer

Related Questions - 5


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer