यदि दो संख्याओं x तथा y को किसी संख्या d से अलग-अलग भाग किया जाए, तो शेष क्रमशः 4375 तथा 2986 प्राप्त होते हैं। यदि उन संख्याओं के योग अर्थात (x+y) को उसी संख्या d से भाग दिया जाए, तो शेष 2361 प्राप्त होता है। संख्या d का मान है-
A) 7361
B) 5000
C) 4000
D) 2542
Answer : B
Description :
प्रश्नानुसार,
d = x + y - 2361
d = 4375 + 2986 - 2361
d = 7361 - 2361
d = 5000
Related Questions - 1
लगातार तीन विषम संख्याओं के वर्ग का योग 1595 है। संख्याएं ज्ञात कीजिए।
A) 91, 21, 23
B) 17, 19, 21
C) 21, 23, 25
D) 23, 25, 27
Related Questions - 2
संख्या में K के अधिकतम मान और न्यूनतम मान के वर्गों का योगफल ज्ञात करें, जिससे संख्या 45082K, 3 से विभाज्य हो।
A) 64
B) 68
C) 100
D) 50
Related Questions - 3
वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है जो संख्या 2365*4 में * के स्थान पर आनी चाहिए ताकि प्राप्त संख्या 4 से विभाज्य हो?
A) 9
B) 0
C) 8
D) 2
Related Questions - 4
जब (433 + 434 + 435 + 436 + 437) के योग को 6 से भाग दिया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
Related Questions - 5
रिक्त स्थान भरें।
प्रथम 101 _______ संख्याओं का औसत 102 के बराबर है।
A) प्राकृतिक
B) पूर्ण वर्ग
C) सम
D) विषम