Question :

यदि दो संख्याओं x तथा y को किसी संख्या d से अलग-अलग भाग किया जाए, तो शेष क्रमशः 4375 तथा 2986 प्राप्त होते हैं। यदि उन संख्याओं के योग अर्थात (x+y) को उसी संख्या d से भाग दिया जाए, तो शेष 2361 प्राप्त होता है। संख्या d का मान है-


A) 7361
B) 5000
C) 4000
D) 2542

Answer : B

Description :


प्रश्नानुसार,

    d = x + y - 2361

    d = 4375 + 2986 - 2361

    d = 7361 - 2361

    d = 5000


Related Questions - 1


570 + 770 को 74 से भाग देने पर शेषफल बताइए।


A) 7
B) 1
C) 5
D) 0

View Answer

Related Questions - 2


यदि नौ अंक वाली संख्या 23541y49x, 72 से विभाज्य है, तो (3x + 5y) : (5x + 3y) का मान ज्ञात करें।


A) 9 : 7
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 7 : 9

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11, 13 और 7 से पूर्णतः विभाज्य है?


A) 259270
B) 259248
C) 259259
D) 259237

View Answer

Related Questions - 4


21 से विभाज्य होने वाली 5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या _______ है।


A) 99981
B) 9988
C) 9991
D) 9993

View Answer

Related Questions - 5


एक संख्या अपने 1/5 से 44 अधिक है। वह संख्या क्या है?


A) 65
B) 50
C) 55
D) 70

View Answer